रूहानी स्थापना दिवस का भंडारा 29 को

सरसा। 29 अप्रैल शनिवार को शाह सतनाम जी धाम में 75वें डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना दिवस का भंडारा मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पावन भंडारे का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। सेवादारों ने बताया कि साध-संगत हर साल 29 अप्रैल को पावन भंडारा मनाती है। इस बार भी पावन भंडारे को लेकर ट्रैफिक, लंगर-भोजन, पानी सहित अन्य सभी समितियों के सेवादारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से 156 मानवता भलाई कार्य भी किए जाएंगे। गौरतलब है कि पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अपै्रल 1948 को डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने देश के विभिन्न हिस्सों में हजारों सत्संग कर लाखों लोगों को गुरु मंत्र देकर इंसानियत के मार्ग पर चलाया और अब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु 156 मानवता भलाई कार्यों को करने में जुटे हैं। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं से प्रेरित होकर अब तक साढ़े छह करोड़ से ज्यादा लोग नशा और बुराइयां छोड़ चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।