खरखौदा में बॉक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न, पहुंचे हरियाणा स्पोर्ट्स डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकंड बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 22 से 25 दिसम्बर 2022 को प्रताप स्कूल खरखौदा में सम्पन्न हो रही है के तीसरे दिन बॉक्सरों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्य अतिथि विवेक पदम सिंह धनखड़ अतिरिक्त खेल निदेशक हरियाणा सरकार एवं विरेन्द्र सिंह हुड्डा, स्पोटर्स डायरेक्टर, डीकरस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल विद्यालय में पहुँचे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा एवं प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने मुख्य अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:– अधेड़ किसान अपने साले सहित पांच दिन से लापता, नहर में गिरने की आशंका

इस अवसर पर विवेक पदम सिंह धनखड ने कहा कि विद्यालय की गतिविधियों, आवश्यक संसाधनों, छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए पौष्टिक आहार देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करना विशेष गर्व की बात है। जिसके परिणामस्वरूप प्रताप विद्यालय में तैयार खिलाड़ी विदेशों में स्वर्ण पदक प्राप्त करके तिरंगा फहराते हैं एवं राष्ट्रीय धुन जन गण मन बजवाते हैं। विरेन्द्र सिंह हुड्डा, स्पोटर्स डायरेक्टर, डीकरस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल बहुत आवश्यक है। खेलों के माध्यम से युवाओं की उर्जा को अच्छी प्रकार से प्रयोग किया जाता है।

प्रताप विद्यालय अन्य खेल एकादमियों से बेहतर कार्य करने के लिए शिक्षा में भी नए आयाम स्थापित कर रहा है। यहाँ के खिलाड़ी खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा परिणाम दे रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप खिलाड़ी सामाजिक बुराईयों से बच जाते हैं। आज सम्पन्न हुई बाक्सिंग बाउट में अंडर 17 लड़कों के क्वार्टर फाइनल में विनीत सोनीपत ने 42 किग्रा ने भावित गुरूग्राम को हराकर, अजय भिवानी ने लक्की करनाल को, 46 किग्रा में आशीष पीएसएस खरखौदा ने रिंकू फरीदाबाद, भवेश चंडीगढ़ ने अमनप्रीत सोनीपत को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अंडर 19 में सेमीफाइनल में कृष पीएसएम खरखौदा ने 75 किग्रा ने सुमित दादरी को, युवराज सोनीपत ने दुष्यंत हिसार को, 81 किग्रा में सुमित भिवानी को कुनाल हिसार को, अरमान झज्जर ने सक्षम झज्जर को, प्लस 81 में हर्ष पीएसएम सोनीपत ने आयुष हिमाचल प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मंच संचालन करते हुए आरती दहिया ने विद्यालय की शिक्षा एवं खेल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अनिल ओल्हाण मोरखेडी, डॉ सुबोध दहिया, मास्टर महेन्द्र सिंह आदि महानुभाव भी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।