राजकीय सम्मान के साथ सैनिक को दी अंतिम विदाई

डेढ़ माह से चल रहे थे बीमार, पीजीआई में ली अंतिम सांस

जुलाना (कर्मवीर)। गांव करसोला के बीएसएफ के जवान ओम सिंंह (57) का वीरवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ओम सिंह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। ओम सिंह ने पीजीआई में अंतिम सांस ली। वीरवार को अंतिम संस्कार में सैंकड़ोें लोगों की भीड़ उमड़ी और सैनिक को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मृतक सैनिक ओम सिंह के भाई कप्तान सिंह ने बताया कि ओम सिंह के शरीर की नसें ब्लॉक हो गई थी जिससे बीपी की समस्या पैदा हो गई। ओम सिंह को 25 अक्तूबर को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

यह भी पढ़ें:– मोबाईल लौटाकर दिया ईमानदारी का परियच

उसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो 8 नवंबर को फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें गुरूग्राम के एक नीजि अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ठीक होने पर उन्हें घर लाया गया लेकिन 4 दिसंबर को फिर से तबीयत बिगड़ने पर रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया। जहां पर उसने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ओम सिंह के परिवार में दो लड़के हैं। इस मौके पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, समाजसेवी पवन करसोला,पूर्व सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान राजेश गोयत,नरेंद्र लाठर और जुलाना पुलिस के साथ सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

1986 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे ओम सिंह

ओम सिंंह 1986 में हिसार से सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे और अब इंस्पैक्टर बन चुके थे। तीन साल से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सेवारत थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव करसोला में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस मौके पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि सैनिक की मृत्यु से उन्हें गहरा शोक है और परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। सभी को सैनिकों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उन्ही की बदौलत ही हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।