बाईक से टकराकर धूं-धूं कर जल गई बस

Fire-In-Bus

 बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

  •  टैंकी से निकली चिंगारी के चलते लगी आग

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर से 10 किलोमीटर दूर गांव सिकंदरपुर के पास बहादुरगढ़ से सरसा आ रही रोडवेज बस मंगलवार शाम साढ़े चार बजे मोटरसाइकिल से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही ताजियां गांव निवासी 20 वर्षीय विपिन की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल बस के नीचे फंसने के कारण बस में आग लग गई। करीब एक घंटे तक दमकल की दो गाड़िय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को साढ़े चार बजे के करीब हिसार रोड स्थित गांव सिंकदरपुर पुल के नीचे से बाइक सवार युवक विपिन फूलकां की तरफ जा रहा था।

पुल से निकलते समय युवक बस के सामने आ गया। बस से टक्कर के कारण मोटरसाइकिल चालक कुछ दूरी पर गिर गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल बस के नीचे फंस गया। करीब 100 मीटर दूरी तक बस मोटरसाइकिल को घसीटते हुए ले गई। मोटरसाइकिल की टैंकी से निकले पेट्रोल में चिंगारियों के कारण आग लग गई। जिसके पश्चात बस चालक ने बस को रोड के एक तरफ रोक दिया और सवारियों को नीचे उतार दिया। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई। करीब एक घंटे बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

इकलौता बेटा था विपिन

विपिन मां बाप का इकलौता ही बेटा था और किसी काम के लिए गांव से सरसा आ रहा था। लेकिन सड़क हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना विपिन के परिजनों को दी गई तो माहौल गम में बदल गया।

चालक और परिचालक ने उतार दी सवारियां

बस के नीचे मोटरसाइकिल फंसने के कारण बस में आग लग गई। जिसके पश्चात चालक नरेंद्र कुमार ने बस को रोड के साथ रोक दिया और बस से यात्रियों को उतारना शुरू कर दिया। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। हादसे के कारण यात्रियों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।