मीरापुर सब डीविजनल विद्युत केन्द्र पर शिविर का आयोजन

meerapur-News

मीरापुर। कस्बे के उपखंड विद्युत केन्द्र पर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार के निर्देश पर एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें बकायादारो से बिलो के 18 लाख रूपये वसूले गये।
अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार के निर्देश पर शासन की नितियों के तहत मीरापुर डीविजनल विद्युत केन्द्र पर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये एक शिविर का आयोजन एसडीओ सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

जिसमें बिजली उपभोक्ताओं की 51 शिकायतें कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रो से मिली जिसका निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। बिजली बिल बकायादारो में 12 नलकूप बिल, 37 घरेलू बिलो को सही कर 18 लाख रूपये जमा कराये गये। इस मौके पर जे.ई. महिपाल सिंह, भीमराज सिंह, बाबू सतीश चौधरी, अनुज, ईनाम, जावेद, बुधसिंह, सुरेन्द्र सिंह, नाजिम, अरूण कुमार व वजीर आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।