आजाद उम्मीदवार हरमिन्द्र सिंह जस्सी ने रामां शहर में किया डोर-टू-डोर प्रचार

Harminder Singh Jassi

रामां मंडी/बठिंडा(सच कहूँ/सतीश जैन)। विधानसभा हलका तलवंडी साबो से आजाद उम्मीदवार हरमिन्द्र सिंह जस्सी की तरफ से मंगलवार को स्थानीय मंडी में डोर टू-डोर-प्रचार किया गया। इस मौके उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे। दुकानदारों की तरफ से जस्सी पर फूलों की वर्षा की गई। आजाद उम्मीदवार जस्सी की ओर से दुकानदारों के पास जाकर हलके के मुख्य मुद्दे रखते कहा कि कुछ नौजवान नशों ने खा लिए और बाकी बेरोजगारी से परेशान विदेशों में चले गए। उन्होंने कहा कि हलका राजनेताओं का फर्ज होता है कि वह अपने हलके के लोगों की भलाई के लिए काम करें, परन्तु अफसोस इस बात का है कि यहां के कुछ राजनेताओं ने नशों सहित अन्य गैर कानूनी कामों को शह दी।

उन्होंने कहा कि हलके में शान्ति का महौल बनाने के लिए आज लोगों को उन पर पूरा भरोसा है क्योंकि इससे पहले तीन बार उनको सेवा का मौका दे कर परखा है। उन्होंने मांग की कि हलके से गुंडागर्दी खत्म करने के लिए लोग इस बार उनका साथ दें, जिससे रिश्वतखोरी को भी खत्म किया जा सके। इस मौके रमेश रामां, नोन्ही बंगी, मंगत राय, जयजीत जस्सी, मंगा बंगी, रणधीर सिंह दूनेवाला सहित बड़ी संख्या अन्य समर्थक उपस्थित थे। इससे पहले जस्सी की तरफ से गाँव शेखू में भी लोगों को मिलकर हलके की बेहतरी के वायदे के साथ समर्थन की मांग की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।