अगस्त में कारों की बिक्री 13 प्रतिशत घटी

Car sales were down sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सप्लाई चेन की चुनौती, सेमीकंडक्टर की कमी और कमोडिटी की आसमान छूती कीमतों के कारण इस वर्ष अगस्त में कारों की बिक्री पिछले वर्ष के इसी माह के 124715 के मुकाबले लगभग 13 प्रतिशत घटकर 108508 इकाई रही। ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2021 में घरेलू स्तर पर कुल 108508 कारें बेची गईं, जो अगस्त 2020 के 124715 की तुलना में करीब 13 प्रतिशत कम है। हालांकि इस दौरान कारों के निर्यात में 36.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 23,687 से बढ़कर 32,247 इकाई पर पहुंच गया। आलोच्य अवधि में यूटिलिटी वाहनों (यूवी) की बिक्री में 37.9 प्रतिश्ता का इजाफा हुआ और यह 81,842 से बढ़कर 1,12,863 रहा। साथ ही यूवी का निर्यात भी 14,429 से बढ़कर 18,808 इकाई पर पहुंच गया। वैन की बिक्री 9,359 के मुकाबले लगभग 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10,853 इकाई रही।

घरेलू बिक्री 7.6 प्रतिशत बढ़कर 2,32,224 इकाई पर पहुंची

इस वर्ष अगस्त में कुल 149 वैन का निर्यात किया गया जबकि इसके पिछले वर्ष अगस्त में वैन का निर्यात शून्य रहा था। इस तरह अगस्त में यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 7.6 प्रतिशत बढ़कर 2,32,224 इकाई पर पहुंच गई जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 2,15,916 रहा था। इस अवधि में यात्री वाहनों का कुल निर्यात भी 38,116 से 51,204 इकाई पर पहुंच गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।