विशेष शिक्षा में बनेगा कैरियर, बीएसटीसी के आवेदन 15 तक

Recruitment Exam
भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

राज्यभर में हैं 53 कॉलेज

श्रीगंगानगर। किसी भी राज्य में दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद ने स्पेशल बीएसटीसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया है। जबकि पहले इस आवेदन प्रक्रिया के फार्म 5 जुलाई तक भरे जाने थे। अब 17 से 19 जुलाई तक संस्थाओं को परिषद के पोर्टल पर दाखिले की सूचना अपडेट करनी होगी। Shri Ganga Nagar News

गौरतलब है कि इस साल आरसीआई की ओर से विशेष शिक्षा के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा रहा है बल्कि संस्थान के स्तर पर ही चार सदस्यों की कमेटी बनाकर आवेदकों में से अनुमोदन के बाद चयन किया जाना है। दरअसल गत वर्षों में कई राज्यों में सीटें खाली रहने की वजह से पुनर्वास परिषद की ओर से प्रवेश के तरीके में बदलाव किया गया है। बता दें कि इस साल दाखिले की दौड़ में दो लाख से ज्यादा विद्यार्थी संभावित है। जबकि नई शिक्षा नीति में प्रत्येक स्कूल में एक विशेष पद सृजित करने का उल्लेख किया गया है।

विशेष शिक्षा के व्याख्याताओं का इंतजार | Shri Ganga Nagar News

देशभर में समावेशी शिक्षा के करना दिव्यांग विद्यार्थियों को सामान्य स्कूलों में ही सामान्य अध्यापक द्वारा पढ़ाया जाता है। इसके चलते विशेष शिक्षा के पाठ्यक्रमों को बढ़ावा मिल रहा है। बता दें कि राजस्थान के अलावा दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में भी लगातार विशेष शिक्षकों की भर्ती हुई है। इसके अलावा उच्च माध्यमिक व्द्यिालयों में दिव्यांगों के बढ़ते नामांकन की वजह से प्रथम व्याख्याता विशेष शिक्षा के पद भी सृजित करने की मांग लगातार की जा रही है। Shri Ganga Nagar News

12वीं में 50 फीसदी अंक अनिवार्य | Shri Ganga Nagar News

विशेष बीएसटीसी पाठ्यक्रम के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं या उसके समकक्ष कक्षा 50 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। जबकि बधिर उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय, राज्य शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष जरूरी है। हालांकि, डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10+2 स्तर पर अंकों की छूट प्रदान की गई है।

इन दस्तावेजों की रहेगी जरूरत

1.10वीं-12वीं की अंक तालिका और प्रमाण पत्र
2.फोटो और हस्ताक्षर
3.मूल निवास और जाति प्रमाणपत्र
4.ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र

“इस साल स्पेशल डीएड के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कॉलेज द्वारा स्वयं के स्तर पर ही दाखिले करने है। आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 जुलाई है। दिव्यांगता की अलग- श्रेणियों जैसे वीआई, एचआई, एमआर और सीपी आदि के अनुसार दो वर्षीय कोर्स, आवेदन प्रारूप और संस्थानों की सूची rehabcouncil.nic.in पर उपलब्ध है।
                                                             भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र, श्रीगंगानगर

यह भी पढ़ें:– Haryana, Punjab Flood: देखें तबाही का भयावह मंजर!