झज्जर में पुलिस वैन से कैदियों के भागने का मामला: एफआईआर के बाद पांच पुलिस कर्मचारी निलम्बित

-शक की सूई लापरवाह पुलिस कर्मचारियों पर

सच कहूँ/संजय भाटिया
झज्जर। गत दिवस सोनीपत अदालत से पेशी भुगतवा कर दुलीना जेल छोडनÞे जा रही पुलिस वैन से तीन कैदियों के भागने के मामले में पांच पुलिस कर्मचारियों पर गाज गिर गई है। इन सभी के खिलाफ पहले तो झज्जर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया और बाद में जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी के निलम्बन के आदेश जारी कर दिए। एसपी झज्जर अशोक कुमार द्वारा जिन पुलिस कर्मचारियों को निलम्बित किया है उनमें पुलिस कर्मचारी ओमप्रकाश, कृष्ण, राकेश, सुमित, सुरेश प्रमुख रूप से शामिल है।

-आरोपी पुलिस कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी लगा सवालियां निशान

एसपी ने इस मामले में लापरवाह पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय इन्क्वारी खोले जाने की भी बात कही है। हांलाकि पुलिस वैन से जाली तोड़ कर जो तीन कैदी भागे थे उनमें से एक को उसी समय पुलिस ने काबू कर लिया था। लेकिन दो कैदी अभी भी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस ने बीती देर रात तक सर्च अभियान चलाया और आज भी पूरा दिन पुलिस इस मामले में रिकार्ड खंगालने के साथ-साथ आरोपियों की तलाश में इधर-उधर भटकती रही। लेकिन फरार दो कैदियों का पुलिस को समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग पाया। उधर पुलिस वैन से कैदियों के भागने के मामले में भी आमजन के दिमाग में कई तरह के सवाल उठ रहे हंै।ं

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।