रेलगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत का मामला हत्या में बदला

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अनूपगढ़ जिले के श्रीबिजयनगर थाना क्षेत्र में विगत रविवार को एक महिला की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु होने का मामला हत्या में बदल गया है। इस घटना में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जो की श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के अनुसार मांगीलाल और (30) निवासी गोगामेडी ने रिपोर्ट देते बताया कि वह चक 33 जीबी में ए-वन ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता है। भट्टे पर ही बनी झुग्गी में अपने परिवार के साथ रहता है। Anupgarh News

संदीप पुत्र मस्तान सिंह निवासी शंकर कॉलोनी चक 33 जीबी के उसकी पत्नी सुलोचना के साथ नाजायज संबंध थे। संदीप को जब भी मौका मिलता, वह उसके घर आता था। फोन पर भी बातें करता था। विगत 31 मार्च की दोपहर लगभग 3 बजे वह भट्टे पर मजदूरी कर रहा था। उसकी पत्नी और बच्चे घर पर थे। सुलोचना ने अपनी पुत्री बिंदु (14) और पुत्र पवन (12)को सौ- सौ रुपए दिए और कहा कि वह कुछ देर में वापस आएगी। यह कहते हुए वह संदीप के साथ घर से चली गई। Anupgarh News

धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

बलदेव कामरा के ईंट भट्टे पर पानी टैंकर का काम करने वाला विनोद उस समय नहर से टैंकर में पानी भर रहा था। विनोद ने देखा कि संदीप और सुलोचना ईंट भट्टे की तरफ से रेल लाइन की और आपस में बहस करते हुए जा रहे थे।तब रेलगाड़ी भी कुछ दूरी पर आ रही थी। रेलवे लाइन के पास आते ही संदीप ने सुलोचना को धक्का मारा तो वह रेल के नीचे आ गई। उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी में अत्यधिक नशा करने के आदी एक और युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पुरानी आबादी में श्रीकरनपुर रोड निवासी 35 वर्षीय राजन नामक युवक को उसके परिवार वाले कल मंगलवार सुबह गंभीर हालत में अस्पताल में लेकर आए थे, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। Anupgarh News

Earthquake: फिर हिली धरती, लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से सहमे लोग!