गेहूं से अधिक उत्पादन लेने के लिए जीकेयू तैयार कर रही गेहूँ के प्रमाणित बीज: डॉ. औलख

JKU

सच कहूँ/सुखनाम बठिंडा। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारे को सार्थक करते हुए क्षेत्र की प्रसिद्ध शैक्षिक संस्था गुरू काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो के कृषि कॉलेज की ओर से किसानों की आमदन ज्यादा करने के लिए गेहूं के नये बीज तैयार किये जा रहे हैं।

इस बारे जानकारी देते प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ. पुशपिन्दर सिंह औलख (प्रो वाईस-चांसलर) ने बताया कि जीकेयू की ओर से नया गांव यूनिवर्सिटी फार्म में गेहूं के फाउडेशन बी(डी.बी. डब्ल्यू. 187, डी.बी. डब्ल्यू. 222) और खेतों में प्रयोग किया जा रहा है, जिसके बहुत अच्छे नतीजे प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही यह बीज प्रमाणित करवाकर किसानों को बांटे जाएंगे, जिसको बीजने से गेहूं के उत्पादन में विस्तार होगा और किसान और ज्यादा खुशहाल होगा। जीकेयू के इस प्रयास संबंधी डॉ. नीलम ग्रेवाल (उप कुलपति) ने बताया कि ‘वर्सिटी की ओर से चलाई जा रही समाज सेवा की कड़ी के अंतर्गत अलग -अलग गांवों के पंचों -सरपंचों के साथ संपर्क किया जा रहा है, ताकि कुछ समय बाद प्रमाणित हुए बीज अलग-अलग गांवों के किसानों को बांटे जा सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।