चंडीगढ़ के सेवादारों ने गहरे जख्म में कीड़े पड़ने पर तड़प रहे कुत्ते का करवाया इलाज

चंडीगढ़ (एम के शायना)। सभी जीव उस परमात्मा की औलाद हैं। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु किसी भी जीव पशु पक्षी को तड़पता देख उसका दुख दर्द दूर करने की हर यथासंभव कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में जोन सेक्टर 37 की साध-संगत द्वारा एक बेजुबान कुत्ते उसका इलाज करवाया गया। सेवादार नितिन इन्सां ने बताया कि एक कुत्ता जिसके बहुत बड़ा जख्म हो रखा था और उस जखम में कीड़े पनप रहे थे जिस से बेहाल होकर वह कभी किधर जा रहा था कभी किधर जा रहा था। उन्होंने बताया कि मुझे एक डेरा प्रेमी का फोन आया कि ऐसे एक कुत्ता बहुत बुरी हालत में तड़पता हुआ घूम रहा है। यह संदेश मिलते ही डेरा प्रेमी उस कुत्ते की तलाश में चले गए।

इस उपरांत उन्हें कुत्ते को अस्पताल ले जाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि कुत्ता तड़पता हुआ डर भी रहा था। वह किसी के काबू नहीं आ रहा था। इस उपरांत नितिन इंसान ने चंडीगढ़ के सरकारी ‘सोसायटी फॉर द प्रवैंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स’ के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके एक एंबुलेंस मंगवाई। जिसमें कुत्ते को अस्पताल ले जाया गया। वहीं डॉक्टरों का कहना था कि अगर कुत्ते को हफ्ता भर और ऐसे ही छोड़ दिया जाता तो जख्म इतने गहरे हो रहे थे कि कुत्ता मर सकता था।

यह भी पढ़े:- नागपुर के डेरा श्रद्धालुओं ने किए मानवता भलाई कार्य, भूखे को खिलाया भोजन

सच कहूं संवाददाता से बातचीत करते हुए नितिन इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से ही डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई लगातार इन्सानियत का फर्ज अदा करते आ रहे हैं फिर चाहे दुख में कोई जीव हो पशु पक्षी या परिंदा हो। उन्होंने बताया कि कुत्ते को उपचाराधीन अस्पताल में भेज दिया गया है और अभी कुत्ते की हालत कुछ ठीक है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।