अग्निपथ पर कोहराम: भारत बंद के चलते हरियाणा समेत कई राज्य अलर्ट पर

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अग्निपथ योजना के खिलाफ आज भारत बंद बुलाए जाने के चलते पंजाब से लेकर हरियाणा पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इतना ही नहीं, बिहार के 17 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है। इस बीच कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच और अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की है। पंजाब में कोचिंग सेंटर्स के आसपास कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं उधर झारखंड में भारत बंद के ऐलान के चलते सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं दिल्ली एनसीआर में बंद के चलते सड़कों पर भारी जाम लग गया है। दिल्ली-नोएडा, गुरूग्राम में भारी जाम लग गया है। गौरतलब है कि अग्निपथ के खिलाफ देश के अधिकतर हिस्सों में प्रदर्शन चल रहा है वहीं सेना ने साफ कर दिया है कि यह योजना वापस नहीं ली जाएगी।

वापस नहीं होगी अग्निपथ योजना, आंदोलनकारियों के लिए सेनाओं में जगह नहीं: सेना

तीनों सेनाओं की ओर से आज यह स्पष्ट किया गया की अग्निपथ योजना का उद्देश्य सेनाओं को युवा एवं अधिक ताकतवर बनाना है और इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा तथा इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सेनाओं में भर्ती नहीं किया जाएगा। अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में हो रहे उग्र तथा हिंसक आंदोलनों के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निवास पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों की मौजूदगी में रविवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद सैन्य मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी और तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अग्निपथ योजना विदेशों में प्रचलित विभिन्न मॉडलों का अध्ययन करने के बाद लाई गई है और भारत में इस तरह की योजना के बारे में सबसे पहले वर्ष 1989 में बातचीत शुरू हुई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।