उपायुक्त की देखरेख में स्कूली वाहनों को जांचा

Fazilka News
Fazilka News: डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का की देखरेख में स्कूली वाहनों की चेकिंग की तस्वीरें

सुरक्षा मानकों को पूरा न करने वाले वाहनों के काटे चालान | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Fazilka News: जिला उपायुक्त डॉ. सेनु दुग्गल आईएएस की देखरेख में आज शहर में स्कूली वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान उपायुक्त ने स्वयं वाहनों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा मानकों अथवा अन्य निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा चालान काटे गए। Fazilka News

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है और जो भी स्कूली वाहन निर्धारित मानकों के अनुरुप नहीं होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छात्रों के लिए किसी भी असुरक्षित वाहन का प्रयोग न किया जाए। Fazilka News

उपायुक्त डॉ. सेनु दुग्गल ने कहा कि किसी को भी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को खतरे में डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित फिटनेस या अन्य सभी मापदंड पूरा नहीं करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को स्कूल वाहन में भेजते समय यह सुनिश्चित करें कि स्कूल वाहन सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करता हो और चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो। इस अवसर पर एआरटीओ गुरपाल सिंह बराड़, संजय शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रितु मौजूद थी। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– साइबर ठग्गी : बैंक कर्मी बताकर खाते से उड़ाए 5.66 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here