डीसीसीबी तथा पैक्स के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जल्द होंगे पदोन्नत: बराला

Subhash Barala sachkahoon

हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो की स्टेंडिंग कमेटी ने दी मंजूरी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) तथा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) में सेवारत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा देने जा रही है। हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला की अध्यक्षता में ब्यूरो की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उक्त एजेंडे का मंजूरी दी गई। इस मंजूरी से भारतीय मजदूर संघ समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों की वर्षों से लंबित मांग पूरी होने जा रही है। बैठक में बराला ने बताया कि जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में क्लर्कों के पदोन्नति वाले 30 प्रतिशत पदों में से 10 प्रतिशत पदों को प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने की मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों एवं शर्तों को ध्यान में रख कर भविष्य में इन 30 प्रतिशत पदों में से 20 प्रतिशत पदों को जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों तथा 10 प्रतिशत पदों को प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति से भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें:–गुरुग्राम: गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 25 किलोमीटर पीछा करने पर पकड़े

पूर्व की सरकारों ने की कर्मचारियों की अनदेखी

बराला ने कहा कि बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में मैनेजर (कैकटस गार्डन) के पद को फीडर कॉडर में मानते हुए उसे एक्सईएन (हॉर्टिकल्चर) के पद के रूप में पदोन्नत करने की भी मंजूरी दी गई है। बराला ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ तथा अन्य संगठनों के कर्मचारी पिछले कई वर्षों से पदोन्नत किए जाने की मांग कर रहे थे, परंतु पूर्व की सरकारों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सबका साथ, सबका विकास की जनहित सोच के चलते हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो ने उक्त लंबित मांग का अध्ययन किया और इसको पूरा करने का रास्ता निकाला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।