Patiala News: पटियाला को सीएम भगवंत मान की बड़ी सौगात

Patiala-New-bus-stand
पटियाला को सीएम भगवंत मान की बड़ी सौगात

 नए बस स्टैंड पर 45 काउंटरों से चलेंगी 1500 बसें

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के CM Bhagwant Mann ने आज पटियाला के नए बस स्टैंड (Patiala New bus stand) का उद्घाटन किया। यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पटियाला-राजपुरा मुख्य मार्ग पर नए बस स्टैंड का निर्माण किया गया है। इस बस स्टैंड के बन जाने से शहर को ट्रैफिक की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। इस दौरान उनके साथ पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह समेत अन्य विधायक और नेता मौजूद हैं।

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में लंबे समय बाद विकास (Patiala New bus stand) के काम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार पूरी ताकत से किया गया। आज लगता है कि प्रचार केवल पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि आज हर दिन कोई न कोई नई योजना का उद्घाटन हो रहा है। सरकार लोगों से उनके बारे में पूछकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। लोग कह रहे हैं कि 20 साल बाद नहर के पानी से जीरा पनीर लगाया जा रहा है। सब कुछ साफ नीयत से हो रहा है।

45 काउंटरों से 1500 बसें चलेंगी | Patiala New bus stand

सीएम मान ने कहा कि इस बस स्टैंड में 45 काउंटर हैं और यहां से 1500 बसें चलेंगी। विकलांगों के लिए चार लिफ्ट, रैंप और सीढ़ियां हैं। इस बस स्टैंड पर दुकानें भी खुलेंगी। साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। मान ने कहा कि पुराना बस स्टैंड भी रहेगा और अब नया भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर करीब 60 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और 8.25 एकड़ जमीन है। बस स्टैंड के चालू होने पर कमियां भी दूर की जाएंगी।

बस चालकों और परिचालकों के लिए विश्राम कक्ष | Patiala New bus stand

सीएम मान ने कहा कि चालक-परिचालकों के लिए विशेष विश्राम गृह बनाए गए हैं क्योंकि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं विश्राम के अभाव में होती हैं। इस वजह से उनके आराम और खाने को पहली प्राथमिकता दी गई है। निकट भविष्य में ऐसे और भी बस अड्डे बनाए जाएंगे। जालंधर में बिजली बिल, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और सड़क-तालाब, व्यापार विस्तार और किसानों की बात करने वालों को वोट दिया गया है।