कलक्टर-एसपी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

Hanumangarh News
संवेदनशील मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलक्टर-एसपी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) रुक्मणि रियार सिहाग और पुलिस अधीक्षक (SP) राजीव पचार ने गुरुवार को हनुमानगढ़ और पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी ने सबसे पहले टाउन की बरकत कॉलोनी व उसके बाद मुखर्जी कॉलोनी स्थित राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में बने वनरेबल बूथ का निरीक्षण किया। उसके बाद जोड़कियां, धोलीपाल, गोलूवाला सिहागान, जाखड़ांवाली, लखासर, चाइया में बने मतदान केन्द्रों का दौरा किया। Hanumangarh News

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने मतदान केन्द्रों पर मौजूद व आसपास रहने वाले नागरिकों से बातचीत की। मतदान केन्द्र के आसपास की रिहायश, अप्रोच रोड, पैरीमीटरी बाउंड्री आदि की जानकारी ली। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि जिले में कुल 22 बूथ संवेदनशील के रूप में चिह्नित किए गए हैं। ऐसे क्षेत्र जहां मतदाताओं पर किसी प्रकार का दबाव या प्रभाव बनाए जाने की आशंका है, उस क्षेत्र में फ्लैग मार्च व जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से संयुक्त निरीक्षण किया गया है। Hanumangarh News

गुरुवार को हनुमानगढ़ और पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा। पुलिस बल के साथ-साथ अधिकाधिक जनसहभागिता हो, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। लोगों की सीएलजी की बूथ लेवल की कमेटियां तैयार की हैं। लोगों से सी-विजिल एप का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की जा रही है। अगर कहीं भी लगता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है या चुनाव प्रक्रिया में किसी भी वस्तु का गलत उपयोग हो रहा है तो तत्काल सूचना दें ताकि उस पर प्रभावी कार्यवाही हो सके। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– IND vs BAN: क्या आज भारत की सेमीफाइनल की राह होगी आसान? अभी पढ़ें