हमसे जुड़े

Follow us

10.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home राज्य पंजाब घोड़ा ट्राला व...

    घोड़ा ट्राला व सीमेंट से भरे कैंटर की हुई टक्कर

    Abohar Road Accident

    कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त

    अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। स्थानीय मलोट रोड गुरु कृपा कॉलोनी के पास घोड़ा ट्राला व सीमेंट से भरे कैंटर की टक्कर  में कैंटर (Abohar Road Accident) का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गया। जबकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बारे में जानकारी देते हुए ट्राला चालक महेन्द्र ने बताया कि उसने आगे जा रही कार को बचाने के चक्कर में अचानक तेज बे्रेक लगा दी।

    यह भी पढ़ें:– पटियाला में ठेकेदार का गोलियां मारकर कत्ल

    जिससे उसके पीछे आ रहा सीमेंट से भरा हुआ कैंटर ट्राला के पिछले हिस्से में टकरा गया। जब कि कैंटर चालक कुलदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवास ने बताया कि (Abohar Road Accident) वह सूरतगढ़ से मुक्तसर जा रहा था तो आगे घोड़े ट्राले ने किसी वाहन को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाए तो उनकी गाड़ी के ब्रेक ना लगने के कारण उनकी गाड़ी से टकरा गई। जिससे उसके कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here