कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कोरोना पॉजिटिव

सरसा (सच कहूँ डेस्क)। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बालीवुड से लेकर नेताओं को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। खुद कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं। बीते 5 दिनों में जो कोई भी मेरे सम्पर्क में आया हो, वह खुद को आइसोलेट कर ले और जरूरी सावधानी बरते। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल को भी कोरोना हो गया है। वह घर में आइसोलेट हो गई है।

हरिद्वार में और 30 साधु कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार में चल रहे कुंभ के बीच अभी तक 30 साधु कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वहीं, कल पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीते पांच दिन में मेला क्षेत्र में 2,36,751 कोविड जांच कीं, जिनमें से 1701 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शिवपुरी में मिले 248 कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटों में 248 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में जिले में 248 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें दो मरीज आइटीबीपी करेरा के शामिल हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 724 है।

उज्जैन में मिले कोरोना के 275 नए मामले

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना वायरस (कोविड़-19) के 275 नए संक्रमित मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1600 प्राप्त सैंपल में से 275 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें सबसे ज्यादा उज्जैन शहर के निवासी हैं। जिले में अभी तक 8836 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 6577 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मृतकों की संख्या 122 है और 2137 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक 2,16,114 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।