कांग्रेस पार्टी की चुनाव संबंधी बैठक आयोजित

Abohar News
Abohar News: कांग्रेस पार्टी की चुनाव संबंधी बैठक आयोजित

केन्द्र सरकार ने जनता को मंहगाई के अलावा और कुछ भी नहीं दिया: राजिन्द्र कौर

  • आम आदमी पार्टी की सरकार जब से बनी है तब से कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है: सुधीर भादू

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: एक जून को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय प्रधान अमरेन्द्र सिंह राजा वड़िंग और जिला प्रधान दविंद्र घुबाया के निर्देशों पर जिला सीनियर उप प्रधान और अबोहर को-आर्डीनेटर सुधीर भादू के निवास स्थान पर हुई। जिसकी अध्यक्षता हल्का इंचार्ज राजिंद्र कौर ने की।

बैठक के दौरान लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और पार्टी के युवा व महिला विंगों से अभी से चुनावों में जुटने का आह्वान किया गया। इसके बाद राजिंद्र कौर ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता को मंहगाई के अलावा और कुछ भी नहीं दिया। इस लिए अब इस मंहगाई देने वाली सरकार को चलता करने का समय आ गया है। वहीं को-आर्डीनेटर सुधीर भादू ने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। Abohar News

पंजाब में नशों का कारोबार घर-घर में फल-फूल रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से चुनावों में जुटने का आह्वान किया। इस बैठक में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह संधू, सोनू संधू, योगेश सहारण, एडवोकेट बालकृष्ण, सुभाष बाघला, अशोक जैदका और अरुण माहेश्वरी आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। Abohar News

यह भी पढ़ें:– सपा के सामने मीरजापुर सीट से अपना उम्मीदवार उतारने पर अड़ी अपना दल कमेरावादी