Bribe: देवबंद से चकबंदी अधिकारी को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा

Deoband News
Deoband News: मामले की जानकारी देती विजिलेंस एसपी इंदु सिद्धार्थ।

विजिलेंस मेरठ सेंटर की टीम ने की कार्रवाई

  • किसान ने की थी शिकायत

देवबंद (सच कहूँ न्यूज)। Deoband News: देवबंद विजिलेंस मेरठ की टीम ने देवबंद से चकबंदी अधिकारी धर्मदेव को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है। विजिलेंस मेरठ सेंटर की टीम को क्षेत्र के किसान ने शिकायत की थी कि जिला चकबंदी अधिकारी देवबंद धर्मदेव की अदालत में उसका केस चल रहा व केस को उसके हक में करने के लिए चकबंदी अधिकारी धर्मदेव द्वारा उससे रिश्वत मांगी जा रही है। Deoband News

किसान की शिकायत पर कार्रवाई करते विजिलेंस टीम ने विभाग की एसपी इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में चकबंदी अधिकारी को पकड़ने का जाल बिछाया और किसान को सीओ को पैसे देने भेजा।जैसे ही किसान 50 हजार रूपये सीओ चकबंदी को देने के लिए उसके आफिस पहुंचा तभी विजिलेंस टीम ने चकबंदी अधिकारी को 50 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफतार कर लिया। चकबंदी अधिकारी को गिरफतार करने के बाद विजिलेंस टीम आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां टीम ने उससे काफी समय तक पूछताछ की। आरोपी अधिकारी धर्मदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। Deoband News

यह भी पढ़ें:– कैथल विधानसभा सीट पर रहा है कांग्रेस का दबदबा, बीजेपी 2019 में कर चुकी सेंधमारी, देखना दिलचस्प होगा इस बार किसकी बारी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here