शाबास कांस्टेबल कुलदीप; चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग को घर से गोद में ले गए, लगवाई वैक्सीन, फिर घर छोड़ा

नई दिल्ली। कोरोना के भयावह दौर में जब अपने, अपनों से किनारा कर रहे हैं। हालात इस कद्र पहुंच गए हैं कि मृतकों की अर्थियों को अपनों का कंधा तक नसीब नहीं हो पा रहा। देश में रोजाना ढाई लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किए जा रहे हैं। हाथ से निकलती स्थिति को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया है। ऐसे हालात में कुछ लोग इन्सानियत की ऐसी मिसाल पेश कर रहे हैं, जो एक मिसाल है। इन्हीं में से एक हैं दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल कुलदीप। जिन्होंने एक बुजुर्ग को गोद में उठाकर न सिर्फ उनका वैक्सीनेशन करवाया बल्कि उन्हें खुद घर भी छोड़कर आए।

दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई ने तीन तस्वीर शेयर कीं। न्यूज एजेंसी ने बताया कि दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला चल नहीं पा रही थी। ऐसे में दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल कुलदीप उनकी मदद करने के लिए आगे आए। कुलदीप बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर घर से वैक्सीन सेंटर ले गए। इतना ही नहीं, वैक्सीन सेंटर में भी कुलदीप ने बुजुर्ग महिला को अकेला नहीं छोड़ा। उन्होंने महिला को व्हीलचेयर पर बैठाया और वैक्सीनेशन की कागजी प्रक्रिया खुद पूरी की। बुजुर्ग को वैक्सीन लगवाने के बाद वे स्वयं ही घर पर छोड़ने के लिए भी आए। आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा ने कांस्टेबल कुलदीप के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की और उनकी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे गर्व है कि मैं इस पुलिस से हूँ, जिसके इतने नेक दिल सिपाही और जवान है।’ लोग कॉन्सटेबल कुलदीप की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। एएनआई के इस ट्विट को हजारों लोगों ने लाइक किया है और सैकड़ों लोग रि-ट्वीट कर चुके हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।