कोरोना से जंग: आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए मालगाड़ियों का परिचालन अनवरत जारी रहेगा

Coronavirus War

रेलवे ने भी यात्री ट्रेनों का परिचालन तीन मई तक टाला | Coronavirus War

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रेलवे ने कोरोना विषाणु की वैश्विक महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाए जाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐलान के साथ ही हर प्रकार की सभी यात्री गाड़ियों के परिचालन पर रोक भी तीन मई की मध्य रात्रि तक बढ़ा दी है। हालांकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए मालगाड़ियों का परिचालन अनवरत जारी रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को सुबह देशव्यापी लॉकडाउन 19 दिन और बढ़ाए जाने की घोषणा की गई जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोनों, कोंकण रेलवे निगम और कोलकाता मेट्रो रेल निगम को इस आशय का आदेश जारी किया। रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा कि मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, प्रीमियम, उपनगरीय, कोलकाता मेट्रो आदि हर प्रकार की यात्री रेल सेवाएं तीन मई की मध्य रात्रि तक उपलब्ध नहीं होंगी जिनमें शताब्दी, राजधानी, दूरंतो, गतिमान, वंदेभारत, तेजस समेत सभी प्रीमियम, मेल/ एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर गाड़ियों की सेवाएं शामिल हैं। जबकि मालगाड़ियों का परिचालन निरंतर होता रहेगा।

रेलवे ने इतिहास में पहली रेलवे सेवाएं बंद की है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट के कारण गुरुवार को देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी। 22 मार्च को ही रेलवे ने 31 मार्च की अर्द्धरात्रि तक देश में को पूरी तरह से रोकने की घोषणा कर दी थी। लेकिन मंगलवार 24 मार्च को रात में प्रधानमंत्री ने 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी जिसके बाद 25 मार्च को रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल महाप्रबंधकों को संशोधित आदेश जारी करके 14 अप्रैल मध्यरात्रि तक हर प्रकार की सभी यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।