केन्द्र सरकार से 20 हजार रेमिडेसिवर टीकों की मांग

Demand for 20 thousand Remdesivir vaccine from the central government

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने कोविड-19 की संकट की इस घड़ी में कोरोना पीड़ितों को समय पर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र सरकार से 20 हजार रेमिडेसिवर टीकों की मांग की है, जिसमें से एक हजार टीके उपलब्ध हो चुके हैं और तीन हजार टीके कल तक मिल जाएंगे। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार लोगों को समय पर दवाएं एवं ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्घ है और इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार से मिलने वाले इन 20 हजार रेमिडेसिवर टीकों में से 10 हजार टीके निजी अस्पतालों के लिए और 10 हजार सरकारी अस्पतालों के लिए होंगे, ताकि निजी एवं सरकारी अस्पतालों में दाखिल मरीजों का समय पर टीके लगाकर उपचार किया जा सके। इसके अतिरिक्त, सरकार रेमिडेसिवर टीकों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठा रही है और इस दवा की खपत एवं उपलब्धता की प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की सप्लाई भी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने बोकारो स्टील सिटी, झारखण्ड से 50 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का आग्रह किया था जिस के लिए स्वीकृति मिल गई है। बोकारो से मिलने वाली ऑक्सीजन का उपयोग आपातकाल और गम्भीर रूप से बीमार कोविड मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।