सबसे अलग-सबसे निराले अंदाज में डेरा श्रद्धालु ने मनाया जन्म दिन: समय मिले तो जरूर पढ़े

welfare work

 7 जरूरतमंदों को एक महीने का दिया राशन welfare work

सच कहूँ/सुनील कुमार
खारियां। ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां के गांव गिंदड़ा निवासी एवं हरियाणा 45 मैंबर कमेटी सेवादार राकेश इन्सां ने अपनी सुपौत्री महक इन्सां का जन्मदिवस (welfare work) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए फिजूल खर्ची छोड़ रामनाम का गुणगान गाकर और जरूरतमंद लोगों की मदद कर मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास डॉ. कुलवंत सिंह इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर किया गया। बाद में कविराजों ने रूहानियत के भजनों को सुरीली आवाज में सुनाकर साध संगत को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान 45 मैंबर बृजलाल इन्सां सहित राज्य कमेटी सदस्यों और ब्लॉक कमेटी के सदस्यों ने बेटी को जन्मदिन की बधाई दी और परिवार को बेटी का जन्मदिन जरूरतमंद लोगों की मदद कर मनाने की सराहना की।

sirsa

बाद में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। अंत में बेटी के दादा रामजस इन्सां की ओर से सात जरूरतमंद परिवारों को एक एक महीने का राशन दिया गया। इसके अलावा सर्दी के मौसम के मद्देनजर 7 ही जरूरतमंद लोगों को कंबल व शॉल बांटी गई। इस कार्य की शुरूआत गांव के नवनिर्वाचित सरपंच जसवंत सिंह घोडेला ने की। welfare work

जरूरतमंद परिवारों ने उनकी मदद करने पर परिवार का आभार जताया। इस अवसर पर समाजसेवी विरेन्द्र मलेठिया, 45 मेंबर बृजलाल इन्सां, राकेश, तार सिंह, जसवंत, जसविन्द्र कौर, 25 मैंबर नवतेज इन्सां, 15 मैंबर राजाराम इन्सां, संजीव इन्सां, राजेन्द्र, किशोरी लाल, सेवा सिंह, सुचा सिंह, विनोद, श्रीराम, विजय इन्सां, हरशरण कौर इन्सां सहित साध-संगत मौजूद रही। welfare work

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत महिला उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। यह पहले सुना था, आज उन्होंने अपनी आंखों से देख भी लिया है। बेटी का जन्मदिन जरूरतमंद लोगों की मदद करके मनाना डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की एक अनूठी पहल है। इसके लिए वह बेटी को जन्मदिन की बधाई के साथ-साथ परिवार के इस साहसिक कार्य कर प्रशंसा करता हूँ। परिवार की इस सोच से समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
– जसवंत सिंह घोडेला, सरपंच गिंदड़ा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।