हमसे जुड़े

Follow us

7.8 C
Chandigarh
Saturday, January 24, 2026
More

    जरूरतमंदों के लिए लगातार रक्तदान और राशन वितरण कर रहे डेरा प्रेमी

    Ration Distribution

    पीजीआई ने रक्तदान के लिए डेरा प्रेमियों से की विशेष अपील, मुश्किल घड़ी में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रक्तदान में अग्रणीय भूमिका में

    चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। कोरोना और लाकडाउन की वजह से पैदा हुई मुश्किल घड़ी में हर जरूरतमंद के काम आ रहे हैं डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी। ट्राई सिटी के अस्पतालों खास कर पीजीआई में उपचाराधीन मरीजों के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार लगातार रक्तदान मुहैया करवा रहे हैं वहीं लाकडाउन के कारण जरूरतमंद परिवारों को राशन एवं भोजन की व्यवस्था भी घर-घर जाकर सेवादारों द्वारा करवाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में केवल मात्र पीजीआई में कुल 18 यूनिट रक्तदान डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा मुहैया करवाया गया है। जिनमें प्रेमी गुरचरण सिंह, सौरव शर्मा, जसबीर सिंह इत्यादि ने रक्तदान किया एवं बाकि रक्तदान डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा मुहैया करवाया गया। मुश्किल घड़ी में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रक्तदान में अग्रणीय भूमिका में।

    32 परिवारों को बांटा राशन

    चंडीगढ़ की साध-संगत ने स्थानीय क्षेत्रों में घर-घर जाकर 32 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। वहीं स्थानीय सेवादारों द्वारा आस-पास के सभी क्षेत्रों में ऐसे लोगों से संपर्क किया जा रहा है, जो इस लॉकडाउन की स्थिति में आर्थिक तंगी की वजह से राशन इत्यादि के लिए भी मोहताज हो गए हैं, ऐसे परिवारों को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत महीने भर का राशन पहुंचा रही है। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत के स्थानीय जिम्मेवारों ने बताया कि साध-संगत इस मुश्किल घड़ी में पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए दीन-दुखियों की मदद में जुटी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान हो या राशन वितरण जहां भी जरूरत होगी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत आम लोगों की सहायता के लिए हरदम तैयार है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।