फरिश्ता बनकर पहुंचे डेरा प्रेमियों ने घायल युवक को कराया अस्पताल में भर्ती

एक्सीडेंट में घायल युवक का कीमती सामान उसके परिजनों को सौंपकर मानवता फर्ज निभाया

  • परिजन बोले, धन्य है आपके गुरु जो आपको मानवता भलाई करने की प्रेरणा देते है

गाजियाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा अनुयाइयों ने दिल्ली, देहरादून हाइवे (Ghaziabad) पर भीषण कार एक्सीडेंट में घायल हुए युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। और उसका कीमती सामन उनके परिजनों को सौंपकर मानवता का फर्ज निभाया।

डेरा जिम्मेवार सुरेंद्र सिंह इन्सां (दीवान) ने बताया कि दिल्ली मुंबई हाईवे पर क्रेटा कार नंबर- UP16-DJ -9834 का एक्सीडेंट हो गया था रस्ते में जब उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा तो वह रुक गए और घायल कार चालक को उपचार के लिए उन्होंने और साथी डेरा सेवादार राजकुमार के साथ मिलकर उपचार के लिए घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही उसकी कार में रखे कीमती सामान (एक डायमंड की अंगूठी, एक सोने की चैन, एक लैपटॉप, एक चेक बुक, एक पर्स जिसमें 12 हजार पांच सौ रुपये नकदी एवं कई एटीएम कार्ड,अन्य कई आईडी कार्ड आदि) को एक्सीडेंट के मौके पर मौजूद भीड़ से बचाकर अपने कब्जे में लिया।

और उनके निवास स्थान नोएडा एक्सटेंशन (Road Accident) स्थित गौर सिटी की सोसायटी गौर गैलेक्सी-1 में घायल की पत्नी के कहने पर सभी सामान उनके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का धन्यवाद किया। और कहा कि धन्य है आप जो फरिश्ता बनकर मदद के लिए पहुंचे। और धन्य है आपके पूज्य गुरु जी जो आपको ऐसे मानवता भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित करते है । परिवार दोनों सेवादारों और पूज्य गुरु जी का बार- बार धन्यवाद कर रहा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।