पूज्य गुरुजी के आगमन की खुशी में महकी ‘फिजां’

नामचर्चा कर मनाया पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के उत्तर प्रदेश स्थित शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा की धरा पर पावन चरण टिकाने पर फिजां महक उठी है। सच्चे दाता, रूहानी रहबर पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह में साध-संगत की खुशियां पूज्य गुरुजी के आगमन से कई गुना बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरु जी ने बताया सेवा का मतलब, इस वीडियों को ध्यान से सूनें

साध-संगत की ओर से कहीं मानवता भलाई के कार्य कर अपनी खुशी का इजहार किया जा रहा है तो कहीं मिठाई बांटकर व दीपमाला सजाकर। इसी क्रम में रविवार को पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में आयोजित हनुमानगढ़ ब्लॉक की नामचर्चा में मौजूद साध-संगत की ओर से पूज्य गुरुजी के आगमन की खुशियां मनाई गर्इं। साध-संगत ने जहां एक-दूसरे को पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की बधाई दी वहीं दूसरी तरफ पूज्य गुरुजी के बरनावा आश्रम की पावन धरती पर चरण टिकाने पर खुशी मनाई। नामचर्चा घर को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया। नामचर्चा को लेकर साध-संगत में काफी उत्साह देखा गया।

हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित नामचर्चा घर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गिरधारी इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। वेनती प्रेमी रमेश इन्सां ने बोली। कविराज गुरप्रीत इन्सां, इन्द्रसेन इन्सां, प्रेम इन्सां, रणजीत इन्सां, लक्ष्मण इन्सां, शुभम इन्सां, अमित इन्सां, सुभाष इन्सां, गौरव इन्सां, हरीश इन्सां व मैनपाल इन्सां ने पवित्र ग्रंथों में से गुरु यश गाया। भजनों से नामचर्चा स्थल भक्तिमय हो गया। प्रेमी मदन बाघला इन्सां ने ग्रंथ पढ़ा।

नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने इलाही नारा लगाकर पूज्य गुरुजी को दर्श दीदार देने के लिए धन्यवाद कहा। साध-संगत ने दोनों हाथ खड़े कर पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं से डेरा सच्चा सौदा की ओर से समाज को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही डेप्थ मुहिम (ध्यान, योग और स्वास्थ्य के जरिए अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान) के तहत लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने तथा क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। ब्लॉक जिम्मेवारों ने साध-संगत से मानवता भलाई के कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

साध-संगत ने भी दोनों हाथ उठाकर पूज्य गुरुजी की ओर से पूरे विश्व में चलाए जा रहे मानवता भलाई के 142 कार्यां में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का प्रण लिया। नामचर्चा के बाद समस्त सृष्टि के भले के लिए सुमिरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित नामचर्चा में ब्लॉक जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, सुजान बहनें, विभिन्न समितियों के जिम्मेवारों सहित ब्लॉक के शहरों व गांवों से साध-संगत मौजूद रही।

कनीना ब्लॉक में सफाई करेंगे सेवादार

ब्लॉक भंगीदास गिरधारी इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन बरनावा आश्रम में पधारने की खुशी में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूरे हरियाणा में सफाई अभियान चला रही है। हनुमानगढ़ ब्लॉक की साध-संगत हरियाणा में कनीना ब्लॉक की सफाई करेगी। इसके लिए रविवार शाम को हनुमानगढ़ जंक्शन की नई धान मंडी और हनुमानगढ़ टाउन में कॉलेज फाटक से बसें कनीना ब्लॉक के लिए रवाना हुर्इं। सफाई अभियान में भागीदारी के लिए हनुमानगढ़ ब्लॉक से काफी तादाद में साध-संगत हरियाणा रवाना हुई। सफाई अभियान को लेकर साध-संगत का उत्साह देखते ही बनता था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।