मोहाली की साध संगत ने गाया गुरु यश

 दिया 3 जरूरतमंद परिवारों को राशन

मोहाली/चंडीगढ़ (एमके शायना) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन महापरोपकार माह की खुशी में ब्लॉक मोहाली के गांव सुखगड़ में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत (Dera devotees) ने शिरकत की और गुरूयश गाया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास राजेन्द्र इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। नामचर्चा के दौरान अनेक कविराज भाइयों ने शब्द भजन के माध्यम से गुरू महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा में 142 मानवता भलाई के कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया और इन कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके कविराजों ने शब्दबानी के बाद डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथों में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। नाम चर्चा के उपरांत पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ‘फूड बैंक’ मुहिम के तहत 3 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। राशन लेने वाले जरूरतमंद परिवारों ने पूज्य गुरु जी और साध संगत का आभार व्यक्त किया। इस मौके ब्लॉक की कमेटी के समूह 25 और 15 मैंबर, समूह सुजान बहनें, यूथ वैलफेयर फैडरेशन के मैंबर, मोहाली सिटी, गांवों के भंगीदास और भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।