Saint Dr. MSG के वचनों से प्रभावित होकर मानवता का संकल्प कर रहे लोग

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा (यूपी) में पधारने और लाइव दर्शन देने के बाद साध-संगत में खुशी की लहर है। अपने मुर्शिद के आगमन पर साध-संगत जगह-जगह मिठाईयां बांट रही है, दीप एवं रंगोली सजाकर खुशियां मना रही है। साध-संगत में पूज्य गुरु जी के लाइव मैसेज को लेकर इस कदर खुशी देखी जा रही है कि साध-संगत बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से वीडियो क्लिप को देखकर फूले नहीं समा रही।

साध-संगत का कहना है कि 5 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद पूज्य गुरु जी के दर्शन कर उन्हें जो खुशी हुई है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता। गौरतलब हैं कि पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन की खुशी में साध-संगत अपने-अपने तरीके से मानवता भलाई के कार्य कर रही है।

ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत द्वारा जरूरतमन्द परिवारोंं की लड़कियों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए आत्मनिर्भरता मुहिम के तहत सिलाई सैंटर खोले गए हैं।

ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत ने 3 परिवारों के मकान बनाकर उनके सपनों को हकीकत में बदला है।

पूज्य गुरु जी ने किया 140वें मानवता भलाई कार्य का आगाज

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का हर क्षण सृष्टि के भले को समर्पित है। इसी क्रम में पूज्य गुरु जी ने 140वें मानवता भलाई की शुरूआत करते हुए आह्वान किया खाना खाने से पहले एक रोटी किसी जीव-जन्तु के लिए जरूर निकालेंगे। इस मुहिम से भूख से व्याकुल चिटियों, कीड़े-मकौड़े, पक्षियों, गलियों में घूमती गाय, कुत्ते आदि जीव-जन्तुओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। पूज्य गुरु जी के आह्वान पर शुक्रवार सुबह से ही डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने मुहिम पर अमल करना शुरू कर दिया।

इसके तहत खाने से पहले परिवारों के सदस्यों ने एक रोटी निकाली और चिटियों व जीव-जन्तुओं को खिलाई। गौरतलब है कि इससे पहले पूज्य गुरु जी के पावन दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत जरूरतमंदों को राशन देना, गरीब मरीजों का उपचार करवाना, जरूरतमंद निराश्रयों के मकान बनाकर देना, गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, छत्तों और अपने आसपास पक्षियों के लिए दाना-पानी के सकोरे रखना, जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए रक्तदान करना सहित 139 मानवता भलाई के कार्य निरंतर कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।