बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

Punjab Flood

पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया ‘एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र’ | Punjab Flood

बाढ़ पीड़ित इलाकों में फसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार।

  • बाढ़ पीड़ितों और सामान को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ-साथ उपलब्ध करवा रहे भोजन-पानी

फिरोजपुर (सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। हिमाचल में हुई भारी बरसात के पानी ने पंजाब में फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी। सतलुज नदी (Satluj River) में छोड़े गए भारी मात्रा में पानी ने फिर से सतलुज के साथ लगते इलाकों को जलमग्न कर दिया और लोगों के घर पानी में डूब गए। हालात ये हैं कि पानी कई-कई फुट तक जमा होने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। इस मुश्किल घड़ी में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार फिर से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं हैं और पानी से घिरे लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार हुसैनीवाला स्मारक के पास सतलुज पार सीमाई 20-25 गांवों को पानी ने फिर से अपनी चपेट में ले लिया। Punjab Flood

बाढ़ पीड़ितों की मुसीबतें उस वक्त और ज्यादा बढ़ गई जब इनके क्षेत्र को शहर व अन्य गांवों से जोड़ने वाला एकमात्र पुल भी बीते दिन पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया। अब इन लोगों का बाढ़Þ क्षेत्र से निकलना मुश्किल हो गया। लोगों को बाढ़ में फंसे देख डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने अपनी की जान की परवाह न करते हुए रैस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर रात में ही बाढ़ पीड़ितों को पानी के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला और ये सिलसिला लगातार जारी है। इसके साथ-साथ बाढ़ में फंसे लोगों तक लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

इस मौके 85 मैंबर बलकार सिंह ने बताया कि फिरोजपुर में नदी के साथ लगते गांवों में बाढ़ आने से कई गांव पानी की चपेट में आ गए हैं। पानी काफी ज्यादा होने से लोग घरों में फंस गए। इन बाढ़ पीड़ितों की डेरा सच्चा सौदा के सेवादार लगातार मदद में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि साध-संगत पानी में घिरे घरों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रही है। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली भी लगाए गए हैं ताकि लोगों के सामान को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। इसके अलावा सेवादारों द्वारा लंगर-भोजन भी घरों में फंसे लोगों तक लगातार पहुंचाया जा रहा है। Punjab Flood

यह भी पढ़ें:– पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़े दो किसानों का सातवां दिन