Cleaning Campaign: ‘लंदन में रंगत’! डेरा सच्चा सौदा इंग्लैंड के सेवादारों का सराहनीय प्रयास!

Cleaning Campaign

Cleaning Campaign in England:लन्दन (इंग्लैंड)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन की साध-संगत द्वारा स्वच्छता अभियान ‘हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप’ चलाकर आमजन को स्वच्छता की सौगात दी। लंदन के क्रैनफोर्ड हंसलो में चलाए गए सफाई अभियान में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के सेवादारों के अलावा लंदन के सात मूल नागरिकों ने भी भाग लिया। डेरा अनुयायियों ने पूज्य गुरुजी के पावन महा परोपकार माह के उपलक्ष्य में चलाए स्वच्छता अभियान के तहत मात्र कुछ ही घंटों में क्रैनफोर्ड हंसलो एरिया को गंदगी मुक्त कर दिया। Cleaning Campaign

लंदन के क्रैनफोर्ड हंसलो शहर को दी स्वच्छता की सौगात | Cleaning Campaign

सेवादारों की सेवाभावना व तन्मयता देखकर वहां के स्थानीय निवासी हैरत से उन्हें देखते रहे। ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन’ की वर्दी पहने सेवादारों के जज्बे को स्थानीय निवासियों ने खूब सराहा। सेवादारों ने वहां कूड़ा कर्कट के करीब 85 बड़े बैग एकत्रित किए। इस अवसर पर सेवादारों ने बताया कि लंदन ब्लाक की साध संगत द्वारा पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर अमल करते हुए विदेश में रहते हुए भी मानवता भलाई कार्य किए जा रहे हैं, यह सब पूज्य गुुरुजी के आशीर्वाद से ही संभव है। Cleaning Campaign

Haryana News: भाजपा ने दो पूर्व मंत्रियों सहित 8 नेताओं को पार्टी से निकाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here