निदेशालय ने नियम 134ए का रिजल्ट किया रद्द, बच्चों में छाई मायूसी

rule134A sachkahoon

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। नियम-134 ए के तहत कक्षा दूसरी से 9वीं की असेसमेंट परीक्षा में का रिजल्ट बुधवार रात्रि को घोषित किया गया। हालांकि रिजल्ट घोषित होते ही बच्चों ने अपना नाम पोर्टल पर देखा। स्कूल अलॉट होने पर बच्चे दस्तावेज तैयार करने में जुट गए। लेकिन गुरुवार को शिक्षा निदेशालय की ओर से रिजल्ट रद्द करने का पत्र शिक्षा विभाग को जारी हुआ। पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण जिन बच्चों ने केवल केवल एक स्कूल चुना गया था। उनको स्कूल अलॉट नहीं हो पाया।

इस मामले में विभाग की ओर से निर्णय लिया गया और घोषित रिजल्ट को रद्द कर दिया गया। गुरुवार रात्रि को दोबार से रिजल्ट घोषित होगा। जिन विद्यार्थियों के स्कूल अलॉटमेंट होंगे वे स्कूलों में जाकर 24 दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन करवा दाखिला सुनिश्चित करवाएं। सत्यापन के दौरान विद्यार्थी के दस्तावेज सही नहीं पाए जाते तो दाखिला मौके पर ही रद्द कर दिया जाएगा। रद्द दाखिले वाले विद्यार्थी को दाखिले के लिए दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं निदेशालय के निर्देश अनुसार रिक्त सीटों पर दूसरी मेरिट सूची भी जारी होनी है।

नियम 134ए के तहत पहली मेरिट सूूूची बुधवार रात्रि को जारी हुई थी। गुरुवार को शिक्षा निदेशालय ने पत्र भेजकर परिणाम रद्द कर दिया है। अब दोबारा से रिजल्ट घोषित होगा।

संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।