गाजियाबाद के एचआरआईटी ग्रुप में हुई बजट पर चर्चा: चार्टेड अकाउंटेंट बोले, बजट ग्रोथ को दिशा देने वाला 

ऐसे कार्यक्रम से छात्रों का ज्ञान बढ़ता है: अंजुल अग्रवाल

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। मेरठ रोड स्थित एच आर आई टी ग्रुप के मैनेजमेंट विभाग में सोमवार को केंद्र सरकार के बजट पर परिचर्चा वर्कशॉप का आयोजन हुआ। केंद्र सरकार के जरिए  पिछले दिनों संसद में पेश किए गए आम बजट पर इस वर्कशॉप में विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा में बताया गया कि ये बजट किस तरह से लाभकारी हो सकता है।

यह भी पढ़ें:– अमेरिका में संगीत कार्यक्रम में गोलीबारी, एक की मौत, चार घायल

क्या बोले चार्टेड अकाउंटेंट

चार्टर्ड अकाउंटेंट वैभव गोयल ने कहा, ये बजट ग्रोथ को दिशा देने वाला है। मध्यम वर्ग के लिए इसमें विशेष तौर पर प्रावधान किया गया। बजट में सूक्ष्म, छोटे व मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए इनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं को 20% अधिक मूल्य पर भी खरीदने का प्रावधान किया गया है। जो छोटे ट्रेडर अब तक सिर्फ अपने राज्य में ही व्यवसाय कर सकते थे, वो अब दूसरे राज्यों में व्यवसाय कर सकेंगे। इस दौरान स्टूडेंट्स ने चार्टेड अकाउंटेंट से सीधे सवाल-जवाब भी किए। स्टूडेंट्स ने अलग-अलग सेक्टर पर  अपने  विचार रखे।

ऐसे कार्यक्रम से छात्रों का ज्ञान बढ़ता है: अंजुल अग्रवाल

वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को बजट की मूल जानकारी प्राप्त होती है।उनके ज्ञान में इजाफा होता है।  महानिदेशक वीके जैन ने बताया कि एक तरह से ये बजट अगले 25 सालों के लिए दिशा-निर्देश जैसा होगा।

इन छात्र -छात्राओं ने रखे अपने विचार

विशाखा व विदुषी ने शिक्षा क्षेत्र पर, उत्कर्ष व रिया तोमर ने डायरेक्ट- इनडायरेक्ट क्षेत्र पर, शेखर ने हेल्थ क्षेत्र पर, आशु पांडेय ने निर्माण क्षेत्र पर, नेहा व अतिबा ने कृषि क्षेत्र पर अपने विचार रखे।  इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. मधु बाला, डा. निर्दोष अग्रवाल, डा. ललन त्रिपाठी, डा. रूपांजलि, आचार्य आरपी पांडेय, वासुदेव शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।