फेडरर को ध्वस्त कर जोकोविच 8वीं बार फाइनल में

Djokovic finals 8th time, defeating Federer

इस हार से फेडरर का 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब का सपना टूट गया | Federer

मेलबोर्न (एजेंसी)। टेनिस के दो लीजेंड खिलाड़ियों सर्बिया के (Djokovic finals 8th time, defeating Federer) नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बीच जिस महामुकाबले की उम्मीद की जा रही थी उसे गत चैंपियन जोकोविच ने अपने जबरदस्त खेल से पूरी तरह एकतरफा बना दिया।

दूसरी सीड जोकोविच ने तीसरी सीड फेडरर को गुरूवार को लगातार सेटों में 7-6 (1), 6-4, 6-3 से हराकर आठवीं बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आॅस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूनार्मेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  • जोकोविच अब अपने आठवें खिताब तथा नंबर एक रैंकिंग से मात्र एक जीत दूर रह गए हैं।
  • सर्बियाई खिलाड़ी ने  फेडरर से रोड लेवर एरेना में यह मुकाबला दो घंटे 18 मिनट में जीता।
  • जोकोविच का फाइनल में पांचवीं सीड आॅस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम  से मुकाबला होगा।
  • पांचवीं सीड थिएम ने राफेल नडाल को क्वार्टरफाइनल में हराकर पहली सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
  • 32 वर्षीय जोकोविच ने इस जीत के साथ 2020 में अपना अभियान 12-0 पहुंचा दिया है।
  • जोकोविच अब रविवार को होने वाले फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार हैं ।
  • थिएम के खिलाफ 6-4 और ज्वेरेव के खिलाफ 3-2 का रिकॉर्ड है।

इस हार के साथ ही फेडरर जोकोविच से मेलबोर्न में चौथी बार हारे हैं

जोकोविच ने पहले सेट में 2-5 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए फेडरर को फिर कोई मौका नहीं दिया और 17वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिया। इस हार के साथ ही फेडरर जोकोविच से मेलबोर्न में चौथी बार हारे हैं और ये सभी सेमीफाइनल रहे। इससे पहले 2008, 2011 और 2016 में जोकोविच ने फेडरर को मात दी थी। इस हार से फेडरर का 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब का सपना टूट गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।