‘एटीएम कार्ड नंबर और पिन साझा न करें’

Digital awareness program

वित्तीय साक्षरता और डिजीटल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

(Digital awareness program)

कोसली (सच कहूँ न्यूज)। परखोत्तमपुर गाँव में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Digital awareness program) जाटूसाना के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता व डिजीटल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को बैंकिंग व विभिन्न व्यवसायों की जानकारी दी गई। एटीएम का सही प्रयोग तथा धोखाधड़ी से बचने के उपायों के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी अपरिचित आदमी से अपने एटीएम कार्ड नंबर व पिन साझा न करें।

वरिष्ठ प्रबंधक अनुभा गुप्ता ने ग्रामीणों को विभिन्न ऋण योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, डेयरी योजना, भेड़-बकरी पालन, मशरूम उत्पादन व मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से बताया और खाताधारियों से अपने ऋणों की अदायगी समय पर करने का आग्रह किया। परामर्शदाता बलवान सिंह फौगाट ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में पंचायत विभाग के एसईपीओ प्रवीण कुमार, कृषि विभाग के डॉ. श्याम सुंदर, डॉ. रामपाल सहित गांव के सरपंच मुकेश कुमार भी मौजूद थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।