नशामुक्त जीवन जीने का किया आह्वान

नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला का हुआ आयोजन

श्रीकरणपुर (सच कहूँ न्यूज)। संभाग स्तरीय मंशा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर सौरभ स्वामी व जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला पुलिस थाना श्रीकरणपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई। कार्यशाला में डॉ. रविकांत गोयल ने कहा कि आज आधुनिकता की होड़ में सभ्रांत परिवार की महिलाएं व नवयुवतियां भी नशे का सेवन करने में कही पीछे नहीं हैं। युवाओं का कॅरियर चौपट करने में नशा अग्रणी भूमिका निभाता है। संस्था प्रधान और शिक्षक जागरूकता से नशे को रोकने में प्रभावी भूमिका अदा करें। किसी योग्य चिकित्सक की सलाह व घर वालों के सक्रिय सहयोग से नशा छोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:–लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य नीमा सहित तीन गिरफ्तार

डॉ. गोयल ने नशे के लक्षण, नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम, नशीले पदार्थों से बचने के उपाय से अवगत करवाते हुए नशामुक्त जीवन जीने का आह्वान किया। शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि मुनीश कुमार लड्ढा ने कहा कि नशे रूपी अमरबेल ने जिस भी नौजवान की जिंदगी में जगह बनाई, उसको बर्बाद करके छोड़ा। गांव-गांव, शहर-शहर को नशे से बचाना है। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जुगल किशोर सैन ने कहा कि विद्यार्थी अपने इलाके को नशामुक्त बनाने को अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं। आपके सक्रिय सहयोग से श्रीगंगानगर जिले में नशामुक्ति का अद्वितीय माहौल बन सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेंद्र दत्त शर्मा ने कहा कि नशे का सेवन करने वाले अप्रत्यक्ष रूप से दूसरों को भी नशे के गंदे वातावरण में झोकते हैं।

शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, इसे नशे में न गवाएं। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ परिवार का जीवन भी बर्बाद कर देता है। विद्यार्थी नशे व अन्य बुराइयों से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं। नशामुक्त समाज की रचना करने में सहयोगी बनें। थानाधिकारी बलवंत राम ने शहरवासियों से आह्वान किया कि जो अवैध रूप से नशा बेचते हैं, उनकी सूचनाएं सीएलजी सदस्यों, शिक्षकों, बीट कांस्टेबल, थानाधिकारी के माध्यम से साझा करें ताकि पुलिस उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।