शाहरूख खान अगर भाजपा में शामिल हो जाएं तो ड्रग्स भी शुगर पाउडर बन जाएगी: छगन

मुम्बई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों मुश्किल में हैं। शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स मामले के चलते अब तक जेल में है और जमानत नहीं हो पा रही है। शाहरुख दो दिन पहले अपने बेटे आर्यन से मिलने भी पहुंचे थे। इस बीच इस पर सियासत भी हो रही है। महारष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शाहरुख खान और भाजपा को लेकर बयान दिया है। मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाएं तो ‘मादक पदार्थ शक्कर’ बन जाएंगे। भुजबल ने आरोप लगाया कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की गई थी, लेकिन इस मामले की जांच करने के बजाय, एक केंद्रीय एजेंसी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो शाहरुख खान के पीछे पड़ी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाएं तो मादक पदार्थ शक्कर बन जाएंगे। छगन भुजबल ने कहा, ‘गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 3000 किलो हेरोइन बरामद हुई, लेकिन उसकी जांच नहीं की जा रही है। लेकिन एनसीबी शाहरुख खान के पीछे पड़ी है।

अनन्या से भी एनसीबी ने की थी पूछताछ

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को अभिनेत्री अनन्या पांडे से क्रूज ड्रग्स मामले में लगातार दूसरे दिन करीब चार घंटे तक पूछताछ करने के बाद कहा कि इस मामले में अनन्या की कोई भूमिका नहीं है, आर्यन के साथ बातचीत के आधार पर उनसे सिर्फ पूछताछ की गयी थी। एनसीबी के अधिकारियों को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़े सनसनीखेज मामले की जांच के दौरान आर्यन और अनन्या के बीच कथित ड्रग से संबंधित व्हाट्सऐप चैट का पता चला था। एजेंसी के अनुसार चैट गांजा की खरीद से संबंधित थी इसलिए एनसीबी अधिकारियों ने गुरुवार को अनन्या के आवास की भी तलाशी ली।

लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त

तलाशी के दौरान अधिकारियों ने अनन्या का लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया, जिसके बाद गुरुवार शाम को उन्हें एनसीबी कार्यालय बुलाया गया। अभिनेत्री से गुरुवार को दो घंटे तक पूछताछ की गई और शुक्रवार को फिर से तलब किया गया। एजेंसी निकट भविष्य में उन्हें फिर से तलब कर सकती है। घटनाओं की नवीनतम श्रृंखला में, एनसीबी ने 24 वर्षीय ड्रग तस्कर को व्हाट्सएप चैट के आधार पर हिरासत में लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।