टोल प्लाजा पर धरने के बाद घड़साना क्षेत्र की आठ पंचायतें हुई टोल मुक्त

घड़साना (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे से लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित चक 12 एमएलडी में टोल नाके पर नजदीकी ग्राम पंचायतों के टोल टैक्स मुक्त करवाने को लेकर पूर्व विधायक पवन दुग्गल द्वारा शुक्रवार सुबह टोल प्लाजा पर धरना दिया गया था, जिसमें की दो बार प्रशासन ओर संघर्ष समिति के नेता व टोल प्लाजा ठेकेदार के बीच वार्ता हुई। दूसरी वार्ता में उपखंड क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतों के टोल मुक्त करने पर सहमति बनी।

इस दौरान घड़साना क्षेत्र की आठ पंचायतें टोल मुक्त की गई है। आधार कार्ड के आधार पर इन पंचायतवासियों से टोल नाके पर टोल नही लिया जायेगा। पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने कहा कि यहां पर मौजूद ठेकेदार से वार्ता करने का कोई औचित्य नहीं है। ठेकेदार तो आज है कल चला जाएगा। हम बार-बार यंू धरने प्रदर्शन करने नहीं आएंगे। सीधा प्रशासन के बीच वार्ता हो और यह आवाज सरकार तक पहुंचे जिससे कि हमेशा के लिए यह पंगा ही ना रहे। जिसके बाद घड़साना क्षेत्र की टोल मुक्त ग्राम पंचायत 3 एसटीआर, ग्राम पंचायत 24 एएससी, ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत 2 जीडी, ग्राम पंचायत 2 एमएलडी, ग्राम पंचायत 6 डीडी, ग्राम पंचायत 5 एम एल डी, ग्राम पंचायत 2 एसटीआर, ग्राम पंचायत 9 एमडी टॉल टैक्स मुक्त की गई। सैकड़ों की तादाद में धरनार्थी धरने पर बैठे थे। वार्ता के दौरान थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी, तहसीलदार जितेंद्र शेखावत, नायब तहसीलदार, टोल नाके के ठेकेदार, मैनेजर सहित अगुवा नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– भीलवाड़ा जिले में बोलेरो एवं ट्रेलर की टक्कर में तीन लोगों की मौत

धरना स्थल पर भाजपा नेता एवं पूर्व उप जिला प्रमुख नक्षत्र सिंह रमाणा, वरिष्ठ नेता हरसुख चौधरी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मंगत अग्रवाल, पूर्व विधायक पवन दुग्गल, उपप्रधान विनोद छिम्पा, वरिष्ठ नेता अनूप सिंह रामगढ़िया, संदीप गिल, सरपंच हरप्रीत सिंह, सरपंच संदीप ढिल्लो,सहकारी समिति अध्यक्ष विजेंद्र भांभू, गुरपेज गिल, युवा नेता वीरदीप सिंह, फलकशेर, जिला परिषद सदस्य दलीप मेघवाल युवा नेता, सरवर जसलेरा, दलीप सहारण, भाजपा नेता केशव पारीक,ओम यादव, जीप स्टैंड यूनियन राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष जसकरणसिह संधू, आम आदमी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष सुशील बिश्नोई उर्फ (प्रीतम बिश्नोई) पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मंगत अग्रवाल सहित सेंकडों लोग मौजूद रहे। 6 घण्टे बाद काफी मशक्कत करने के बाद वार्ता सिरे चढ़ी। वही धरना प्रदर्शन में मुख्य भूमिका वरिष्ठ नेता हरसुख चौधरी व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मंगत अग्रवाल की रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।