Protest: काले चोले पहनकर जलाया पुतला

Protest

कर्मचारियों व पेंशनरों ने बजट में 6 फीसद डीए देने पर जताया विरोध (Protest)

  •  नेशनल स्तरीय दौड़ में भाग लेने पर चरणजीत सिंह सम्मानित

सुनाम/संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। दि सुनाम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक गंगा वाला डेरा में अध्यक्ष राम प्रकाश नागरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रदेश के वित्त सचिव प्रेम चंद अग्रवाल व जिला महासचिव सविंद्र सिंह आनंद भी उपस्थित हुए। (Protest) इस मौके पर पेंशनरों ने पंजाब सरकार द्वारा मुलाजिमों व पेंशनरों को इस साल के बजट में केवल 6 फीसद डीए देने के विरोध में रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। स्थानीय अग्रसेन चौक में पेंशनरों ने काले चोले डालकर पंजाब सरकार का पुतला फूंक सरकार को चेतावनी दी कि सरकार मुलाजिमों तथा पेंशनरों की डीए की बकाया रहती किश्तों, बकाया डीए और वेतन आयोग के साथ-साथ कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने व बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने, मेडिकल भत्ते में बढ़ोतरी करने आदि मांगों को जल्द पूरा करे।

इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं चेत राम ढिल्लों, जसवंत सिंह, प्रेम चंद अग्रवाल, सविंद्र सिंह आनंद, गिरधारी लाल जिदल, डॉ. शमिंदर सिंह, हजूर सिंह और फूल चंद गर्ग ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि संगठन की तरफ से किए जाने वाले प्रोग्रामों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया जायेगा। पेंशनर चरणजीत सिंह का भी नेशनल स्तरीय दौड़ में भाग लेने उपरांत प्राप्ति हासिल करने पर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर चमकौर सिंह …

  • प्रकाश सिंह।
  • कृष्ण लाल गोयल।
  • राजिन्दर गर्ग।
  • अमरजीत सिंह पूरबा।
  • जरनैल सिंह।

कर्म सिंह छाजली, गुरदयाल सिंह जखेपल, जगदेव सिंह, नराता दास चीमा, अमरीक सिंह खन्ना, बाबा अच्छर सिंह और ब्रिज लाल शर्मा आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।