हर व्यक्ति पृथ्वी एवं पर्यावरण के प्रति गंभीरता के साथ संरक्षण करें: मेघा भंडारी

Earth and Environment sachkahoon

पौधा भेंट कर स्कूली बच्चो ने मनाया पृथ्वी दिवस

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। आज मधुबन स्थित माउंट लीटरा-जी स्कूल के बच्चों एवं अध्यापकगण पार्षद मेघा भंडारी के निवास पर पहुंचे और पृथ्वी दिवस मनाते हुए उन्हें पौधा भेंट किया। इस अवसर पर पार्षद मेघा भंडारी ने बच्चो को पर्यावरण संरक्षण हेतु बच्चो को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मेघा भंडारी ने कहा कि अगर हर व्यक्ति पृथ्वी एवं पर्यावरण (Earth and Environment) के प्रति गंभीरता के साथ इसका संरक्षण करें तो ही हम अपनी आने वाली पीढियो को बचा सकेंगे, क्योंकि आज जिस प्रकार से पर्यावरण प्रदूषण फैल रहा है, उससे कई गंभीर बीमारियां जन्म ले रही हैं।

उन्होंने कहा कि यदि हमे पर्यावरण बचाना है तो पोलिथीन के उपायोग बंद करना होगा। कम से कम कागज का इस्तेमाल करे और रिसाइकल प्रक्रिया को बढावा देना होगा, क्योंकि जितनी ज्यादा खराब सामग्री रिसाइकल होगी, उतना ही पृथ्वी का कचरा कम होगा।

बढ़ता प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय

पार्षद मेघा भंडारी ने कहा कि विश्व में बढ़ती जनसंख्या तथा औद्योगीकरण से आये दिन पृथ्वी पर खतरे मंडरा रहे हैं। कटते वृक्षों, भूमिगत जलों के बेहिसाब दोहन एवं बढ़ते प्रदूषणों से प्रकृति का चक्र लगातार अनियमित होता जा रहा है, जिसे बचाने की सख्त जरुरत है। अगर समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो पृथ्वी का रूप विकराल होता जायेगा।

आम लोगों को आना होगा आगे

मेघा भंडारी ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस मनाने का महत्व एवं उद्देश्य यही है हर व्यक्ति पृथ्वी एवं पर्यावरण के प्रति गंभीरता के साथ इसका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के मकसदों को पूरा करने के लिए आम लोगों को आगे आना होगा, अन्यथा प्रति और पृथ्वी के कोप का भाजन हर व्यक्ति को बनना पड़ेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।