Lok Sabha Election 2024: 16 कच्ची भट्ठी व 22 हजार लीटर लाहन नष्ट

Hanumangarh News
Lok Sabha Election 2024: 16 कच्ची भट्ठी व 22 हजार लीटर लाहन नष्ट

Lok Sabha Election 2024 हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा आम चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की ओर से हथकढ़ शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की कड़ी में विभाग के दल ने सोमवार को गांव गंगागढ़, गांगाघाट, अमरपुरा थेड़ी में दबिश देकर करीब 22 हजार लीटर लाहन व 16 कच्ची भट्ठी नष्ठ करवाई। Hanumangarh News

कीमत 13 लाख 20 हजार रुपए | Hanumangarh News

जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि टाउन पुलिस थाना, वृत्त हनुमानगढ़ के आबकारी निरीक्षक, आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़ व संगरिया के प्रहराधिकारियों की ओर से सोमवार को संयुक्त रेड का आयोजन किया गय। इसके तहत टाउन थाना क्षेत्र में स्थित गांव गंगागढ़, गांगाघाट व अमरपुरा थेड़ी में दबिश देकर भारी करीब 22 हजार लीटर उत्तेजित लाहन (हथकढ़ शराब बनाने के लिए तैयार वास) व 16 कच्ची भट्ठी नष्ट की गई। इसकी कीमत 13 लाख 20 हजार रुपए है। Hanumangarh News

डीईओ के अनुसार आबकारी विभाग की ओर से अवैध हथकढ़ शराब की कशीदगी व बिक्री की रोकथाम के लिए निरंतर रेडगश्त का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में टाउन थाना के एएसआई दलीप सिंह व जाप्ता, आबकारी विभाग हनुमानगढ़ के निरीक्षक पवन कुमार रेगर, हनुमानगढ़ प्रहराधिकारी विनोद सिंह, आबकारी निरोधक दल संगरिया के प्रहराधिकारी कमल सिंह, आबकारी अधिकारी कार्यालय हनुमानगढ़ के जमादार हुसैन खान व जाप्ता शामिल रहा। Hanumangarh News

Patanjali Advertising Case: रामदेव, बालकृष्ण अवमानना मामले पर बड़ा अपडेट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here