बच्चे ने निगला पेच… और फिर डॉक्टर ने किया कमाल

Faridabad News

खेलते-खेलते निगल गया था खिलौने का पेच

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पांच साल के बच्चे ने खेलते-खेलते खिलौने का निकला हुआ पेच गलती से निगल लिया। बच्चे की हालत खराब होते देख परिजन उसे एसएसबी अस्पताल ले गए। अस्पताल में पेट के विशेषज्ञ डॉ. रूबल गुप्ता ने बच्चे की एमरजेंसी में जांच की और पेट का एक्सरे करवाया तो पता चला कि उसके पेट में पेच है। इस दौरान बिना कोई देरी किए डॉ. रूबल गुप्ता ने बाल रोग विभाग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिपाल से सलाह ली और उसके उपरांत डॉ. रूबल गुप्ता ने तुरंत दूरबीन की मदद से पेच को निकाल दिया।

पेच निकलने के बाद बच्चे को रात भर अस्पताल में निगरानी में रखा गया और अगले दिन डॉ. रूबल गुप्ता और डॉ. हरिपाल ने बच्चे की जांच करके उसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी। अस्पताल के निदेशक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा.एस.एस. बंसल का कहना है कि एसएसबी अस्पताल का उद्देश्य शहर के लोगों को एक ही छत के नीचे तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है और अस्पताल के सभी डाक्टर इसी उद्देश्य को लेकर कार्य करते है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के डाक्टरों ने पिछले कुछ समय में बहुत ही जटिल सर्जरियां आधुनिक तकनीक के माध्यम से करके अस्पताल का नाम बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।