किसान बोले, दो माह से खाद के लिए थाने व दुकानों के बाहर लाइन में लगे

fertilizer sachkahoon

यूरिया खाद के लिए पुलिस थाने में किसानों को बांटे टोकन

भूना (सच कहूँ न्यूज)। यूरिया खाद के वितरण को लेकर वीरवार को पुलिस थाना में किसानों को टोकन वितरित किए गए। थाने के बहार यूरिया खाद को लेकर सैकड़ों किसानों की लंबी लाइन लग गई। लेकिन भारी संख्या में किसानों को टोकन नहीं मिल पाए, जिससे निराश होकर वापस खाली हाथ घर लौटना पड़ा। नहला, दहमान, सिवानी, मोची चौबारा, जांड़लीकला व खैरी एरिया में इस बार सरसों की बंपर बुवाई की है। इस कारण से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता है। मगर समय पर खाद नहीं मिलने के कारण कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के किसान परेशान हैं। वीरवार को इफको किसान सेवा केंद्र भूना में यूरिया खाद के आने के बाद किसानों की सुबह से ही इफको केंद्र के बाहर भीड़ लग गई थी। टोहाना-भूना मार्ग पर किसानों की भीड़ लगने से जाम की स्थिति पैदा हो गई एवं भारी वाहन के आने जाने में परेशानी होने लगी। क्योंकि किसान खाद लेने के लिए दो पहिया वाहन सड़क के दोनों तरफ आड़े तिरछे खड़े कर दिए। जिसको लेकर मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई।

इफको केंद्र भूना के इंचार्ज नरेश शर्मा ने भीड़ बेकाबू होती देख टोकन वितरण कार्य बंद कर दिया। जिसको लेकर किसानों ने काफी धक्का मुक्की करके हंगामा किया। किसानों के गुस्से को देख कर केंद्र के इंचार्ज नरेश शर्मा थाने में पहुंच गए। लेकिन उनके पीछे भारी संख्या में किसान भी पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए। थाना अध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग ने आक्रोशित किसानों को शांत किया और शांतिपूर्वक तरीके से यूरिया खाद लेने के लिए सुझाव दिया। खंड कृषि अधिकारी कृष्ण कुमार ने खाद के लिए टोकन पुलिस की देखरेख में देने की सलाह दी। जिसको लेकर किसानों ने उनका समर्थन किया।

किसान बोले, भाजपा सरकार में हो रही दुर्गति

किसान रामस्वरूप, किसान रामकुमार, धमेंद्र, सुभाष चंद, संदीप, राजबीर, प्रदीप, मुंशी राम, सुरेंद्र सिंह आदि ने बताया कि भाजपा सरकार में किसानों को डीएपी के बाद अब यूरिया खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पुलिस स्टेशन में लाइनों में लगकर भिखारियों की तरह टोकन लेने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की दुर्गति हो रही है। इफको किसान सेवा केंद्र के अधिकारी पीछे के दरवाजे से अपने चहेतों को हाथों-हाथ यूरिया खाद के टोकन दे रहे है मगर जरूरतमंद किसानों को भयंकर सर्दी के बीच सड़क को पर लंबी लाइनों में पूरे दिन इंतजार करना पड़ता है।

क्या कहते हैं खंड कृषि अधिकारी

खंड कृषि अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गुरुवार को 1500 बैग यूरिया खाद इफको किसान सेवा केंद्र में आई थी। जिसका सुबह केंद्र में वितरण शुरू किया गया तो किसानों की भीड़ अधिक होने के कारण हंगामा हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस थाने में किसानों को टोकन वितरित करने का काम शुरू किया गया जो कुछ ही मिनटों में पूर्ण हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।