ऐसे सेवादार को सलाम, जो मरकर भी आए इंसानियत के काम!

Body Donation
ऐसे सेवादार को सलाम, जो मरकर भी आए इंसानियत के काम!

वित्त मंत्री ने दी हरी झंडी दिखाकर विदा किया दिवंगत शरीर!

दिड़बा मंडी (रामपाल शादीहारी)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे ‘अमर सेवा अभियान’ के तहत माता गणेश देवी इन्सां पत्नी तुलसी दास इन्सां निवासी दिड़बा को उनकी मृत्यु के बाद देहदानी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है और उन्होंने अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, माता गणेश देवी अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करने के बाद सचखंड चली गईं। उन्होंने जीवित रहते हुए ही पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से मृत्यु उपरांत अपना शरीर दान करने का प्रण लिया था। Body Donation

मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया दिवंगत शरीर

आज उनके निधन के बाद उनकी इच्छानुसार परिवार वालों ने अपनी सहमति से उनका शव मेडिकल रिसर्च के लिए अल फल्ला स्कूल मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर डोज फरीदाबाद हरियाणा को दान कर दिया। शव ले जाने वाली एंबुलेंस को पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और नगर पंचायत दिड़बा के प्रधान बिट्टू खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Welfare Work

उल्लेखनीय है कि माता गणेश देवी को 1976 के आसपास पूज्य परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज से नाम की अनमोल दात मिली थी और उसके बाद माता ने पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़ दिया। इस मौके पर परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, रिश्तेदारों के अलावा सतपाल टोनी, ब्लॉक प्रेमी सेवक प्रेम सिंह कैंपर, दिड़बा प्रेमी सेवक सम्मी इंसान, सुखचैन सिंह शादीहारी, धर्मपाल निहालगढ़, 15 सदस्य कमेटी और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सदस्य और गांवों की साध-संगत भी मौजूद रही। Humanity

डेरा सच्चा सौदा की यह महान पहल: नगर पंचायत प्रधान | Body Donation

इस मौके पर नगर पंचायत दिड़बा के अध्यक्ष बिट्टू खान ने देहदान करने वाले के शव के साथ एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यह डेरा सच्चा सौदा की एक बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि इस पहल से मेडिकल कोर्स करने वालों को शव मिलते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 15-20 डॉक्टर एक मृत शरीर से मानव शरीर के बारे में ज्ञान प्राप्त करते हैं।

Sarabjit Singh: ”सरबजीत सिंह के हत्यारे आमिर सरफराज की मौत के पीछे पाकिस्तान की साजिश”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here