चाय के खोखे में अचानक लगी आग, गेहूं के हजारों थैले जले

Safidon News

एजेंसियां अपने खरीदे गए माल का उठान समय पर नहीं करवा पाईं

सफीदों (सच कहूँ/देवेन्द्र शर्मा)। सफीदों की नई अनाज मंडी में रविवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब यहां पर रखे एक चाय के खोखे में अचानक आग लग गई। (Safidon News) यह खोखा व उसके रखा सारा सामान पलक झपकते ही आग से नष्ट हो गया। उसके आसपास की 3 आढ़त की दुकानों के बाहर लगे हजारों गेहूं के कट्टों को भी अपनी चपेट में ले लिया। गेहूं सरकारी एजेंसियों हैफेड व खाद्य एवं आपूर्ति द्वारा खरीदी गई थी। लेकिन ये एजेंसियां अपने खरीदे गए माल का उठान समय पर नहीं करवा पाईं थी।

यह भी पढ़ें:– सिरसा में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, 16 दिन में मिले 14 संक्रमित

गनीमत तो यह रही कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ क्योंकि घटना के वक्त खोखे और उसके आसपास दर्जनों लोग खड़े व बैठे हुए थे। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई। कुछ विलंब के बाद अनाज मंडी परिसर में स्थापित फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। वहीं पुलिस की ओर से एसआई कुलवंत सिंह अपनी टीम के साथ अनाज मंडी में घटनास्थल पर पहुंचे। खोखे के अंदर रखे दो गैस सिलेण्डरों को बाहर खिंचकर खाली जगह पर फैंका अन्यथा कोई हादसा घटित हो सकता था।

आग लगने का कारण खोखे के ऊपर से जा रही एक बिजली की तार में सार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में खोखा संचालक सोनू जांगड़ा निवासी सफीदों (Safidon News) का खोखा व उसमें रखा हजारों का सामान जल गया और आढ़ती लांबा टेÑडिंग कंपनी के 2200 कट्टे, हनवंत राय सतनारायण के 600 कट्टे व नीलकंठ ट्रेडिंग कंपनी के 400 कट्टे गेहूं के जलकर खाक हो गए। वहीं लांबा ट्रेडिंग कंपनी की 4 गांठ व नीलकंठ ट्रेडिंग कंपनी की 2 गांठ बारदाने की भी आग की भेंट चढ़ गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।