फेसबुक पर हथियार, जींद पुलिस ने दिखाया सख्त व्यवहार

FIR
पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया (सांकेतिक फोटो)

मामला दर्ज कर जांच की, आरोपी नहीं दिखा पाया लाइसेंस

  • 7 दिनों में यह दूसरा मामला

जींद। (सच कहूँ न्यूज) जिले में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्त रवैया अपना रही है। (Jind News) सदर थाना पुलिस ने फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो डालने पर गांव बरसोला के भूपेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:– चाय के खोखे में अचानक लगी आग, गेहूं के हजारों थैले जले

पुलिस की पिछल्ले 7 दिनों में यह दूसरी कार्रवाई है। जानकारी के अनुसार अब जिले के सभी लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जा रहे हैं। बिना लाइसेंस के सोशल मीडियो पर हथियार डालने पर उनके खिलाफ कभी भी कार्रवाई की जा सकती है।

गांव बरसोला का भूपेंद्र है आरोपी

सदर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर छानबीन करते हुए युवक की पहचान गांव बरसोला निवासी भूपेंद्र के रूप में की। जिसने अपनी फेसबुक पर फोटो डाली हुई है, जिसमें रिवॉल्वर के साथ उसका फोटो भी है।

बिना लाइसेंस के हैं हथियार

हथियारों बारे पुलिस पूछताछ में आरोपी के पास लाइसेंस नहीं मिला। इस पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार डालकर आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने, आम लोगों में भय का माहौल पैदा करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

3 दिन पहले जुलाना में भी घटी थी घटना

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने का (Jind News) पिछल्ले 7 दिनों में यह दूसरा मामला है। 3 दिन पहले ही जुलाना में एक युवक द्वारा हथियारों के साथ फोटो डाली गई थी। उसके खिलाफ भी जुलाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।