घडसाना-रावला क्षेत्र में उड़नदस्ता ने जब्त की 11.79 लाख रूपये की राशि

Sri Ganganagar News

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा आम चुनाव 2023 (Assembly Election 2023) के दौरान जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप के निर्देशानुसार जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिये गठित उड़नदस्ता दलों द्वारा वाहनों की जांच तथा प्राप्त राशि को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। Sri Ganganagar News

एसडीएम एवं आरओ अनूपगढ़ ने बताया कि 24 अक्टूबर 2023 को घड़साना-रावला क्षेत्र में उड़नदस्ता दल संख्या 4 के प्रभारी द्वारा रात्रिकालीन पारी में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई। भिन्न-भिन्न गाड़ियों की जांच के दौरान चार वाहनों में कुल 11 लाख 79 हजार रूपये की नगदी प्राप्त हुई। संबंधित व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई पुख्ता कागजात पेश किये गये।

निर्धारित अवधि में करनी होगी अपील | Sri Ganganagar News

दल प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा चुनावी कार्यों हेतु राशि को इस्तेमाल किये जाने के अंदेशा स्वरूप प्राप्त नगदी को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया था तथा व्यक्तियों को रसीद दी गई। संबंधित व्यक्तियों को बताया गया कि राशि को पुनः प्राप्त करने के लिये अपील दायर कर सकते हैं। जिला स्तरीय अपील समिति के समक्ष पर्याप्त साक्ष्य व सबूत पेश करने होंगे तथा अपील निर्धारित अवधि में करनी होगी। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– जनजागरूकता रैली निकाल मतदान करने का दिया संदेश