लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए बेसहारा गौवंश को ग्रीन एस के सेवादारों ने खिलाई दवा

जैतसर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन प्रेरणा पर चलते हुए ब्लॉक जैतसर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवादारों व साध संगत ने सोमवार को समूचे देश में फैल रही गोवंश में लंम्पी स्कीन बीमारी के बचाव के लिए बाल गोपाल बेसहारा गौशाला में तकरीबन डेढ़ सौ बेसहारा गोवंश को हल्दी, आंवला, सनाय पत्ती, काली जीरी, बराबर मात्रा में मिश्रण बनाकर आटे के पेड़ में मिलाकर खिलाया गया, जिसकी शुरूआत वेनती का शब्द लगाकर की गई।

इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के जग्गा इन्सां, संदीप इन्सां, राकेश इन्सां, हरीश इन्सां, जितेन्द्र इन्सां, जयराम इन्सां, राज कुमार इन्सां, हेमंत इन्सां, गुरजंटसिंह इन्सां, बहनें शतविर्न्द कौर इन्सां, सुमित्रा इन्सां, मनीषा इन्सां, गौशाला प्रधान बाहदर चन्द गोयल, पूर्व डायरेक्टर श्योनाथ बारूपाल (डा. शिव), बनवारी लाल, औम प्रकाश सेतिया, कुलवंत राय पुन्याणी, जोगेंद्र सिंह इंन्सा सहित अन्य गो प्रेमीयो ने सेवा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।