जमीन खरीद बेच के नाम पर धोखाधड़ी, मामला दर्ज

Sirsa News
जमीन खरीद बेच के नाम पर धोखाधड़ी, मामला दर्ज

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव फरवाई कलां निवासी व्यक्ति के साथ जमीन खरीद बेच के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने के मामले में एसपी के आदेशों पर चन्नप्रीत सिंह निवासी गांव पनिहारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव पनिहारी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि चन्नप्रीत के साथ उसका आना जाना था। उसे जमीन खरीदनी थी। सितंबर 2022 में उसने आरोपी को जमीन दिखाने के लिए कहा। Sirsa News

आरोपी ने बताया कि उसे जमीन दिखाई और बताया कि इस पर कोई लोन नहीं है और न ही किसी प्रकार का कोई एग्रीमेंट है। आरोपी ने उसे एक सोची समझी साजिश के तहत अपनी बातों में फंसा लिया। उसने आरोपी की जमीन वाक्या गांव पनिहारी खेवट नंबर 351 मिन खाता नंबर 409 मुरब्बा नंबर 49 किला नंबर 11/1 रकबा 7 कनाल 11 मरले, बरूये इंतकाल नंबर 6004 को खरीदने का इकरारनामा 10 अक्तूबर 2022 को किया। Sirsa News

यह सौदा 13 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से किया था और 10 अक्तूबर 2022 को ही आरोपी को 3.95 लाख रुपए बतौर साई गवाहों के सामने दे दिए। ईकरारनामा करने के बाद उसे पता चला कि आरोपी ने उपरोक्त जमीन 7 कनाल 11 मरले में से 04 कनाल 11 मरले का सौदा 7.39 लाख रूपए का छिन्द्रपाल पत्नी शेरा राम निवासी गांव पनिहारी के साथ कर रखा है। आरोपी ने जान बूझकर अमानत में ख्यानत करते हुए बेची हुई जमीन का सौदा उसके साथ किया। जब उसने इस संबंध में उससे पूछताछ की तो वह कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाया। दी गई राशि वापस मांगने पर वह आनाकानी करने लगा।

उसके सख्त लहजे में पूछताछ करने वह उसे धमकाने लगा जिसपर उसने पुलिस को शिकायत दी। स्थानीय पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एसपी को शिकायत दी गई। एसपी द्वारा मामले की जांच के बाद केस दर्ज करने के आदेश दिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– ‘किसी को विदेश न जाना पड़े, ऐसी व्यवस्था बनाएंगे’